जबलपुर: गर्मी में आवागमन बढ़ा, कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी

  • लंबी वेटिंग दूर करने स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त कोच भी काफी नहीं, यात्री हो रहे परेशान
  • ट्रेनों में कन्फर्म टिकट अभी भी मिलना मुश्किल हो रहा है।
  • वेटिंग का आँकड़ा देख लोग टिकट कैंसिल कराने तक मजबूर हो रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-03 14:14 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गर्मी की छुट्टी के दिनों में ट्रेनों में सफर करने वालों की भीड़ बढ़ रही है। लोगों को कन्फर्म टिकट संभव नहीं हाे रहा है। यात्रियों को राहत देने रेल प्रशासन ने आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है मगर ये स्पेशल ट्रेनें और अन्य ट्रेनों में चल रहे अतिरिक्त कोच भी लोगों को राहत देने में नाकाफी साबित हो रहे हैं।

ट्रेनों में कन्फर्म टिकट अभी भी मिलना मुश्किल हो रहा है। वेटिंग का आँकड़ा देख लोग टिकट कैंसिल कराने तक मजबूर हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिन ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा है उनमें कम से कम दो-तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाने चाहिए, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके।

गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टी मनाने परिवार सहित लोग अनेक पर्यटन स्थलों के साथ ही दार्शनिक स्थल भी जाते हैं मगर जब ट्रेनों में भीड़ के चलते लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिलती है तो वे निराश होकर कई बार तो प्रोग्राम ही बदल देते हैं।

लोग इस आस में वेटिंग टिकट ले लेते हैं कि सफर वाले दिन तक टिकट कन्फर्म हो जाएगी, लेकिन जब टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो ऐन वक्त पर कैंसिल तक कराने की नौबत आती है।

डेढ़ से दो माह पहले बुक कर रहे टिकट-

गर्मी की छुट्टी परिवार सहित इंजाॅय करने की मंशा से डेढ़ से दो माह पूर्व से ही लोग टिकट बुक करा लेते हैं, ताकि अगर वेटिंग भी है तो सफर की तारीख तक वह कन्फर्म हो जाए और सफर में किसी तरह की परेशानी भी न हो।

अक्सर वे लोग काफी पहले से ही बुकिंग करा लेते हैं मगर जो लोग पहले से बुकिंग नहीं करा पाते हैं उन्हें बाद में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Tags:    

Similar News