जबलपुर: डम्पराें का अतिरिक्त हिस्सा गैस कटर से निकाला

  • खनिज विभाग और आरटीओ ने की 6 डम्परों पर कार्रवाई, अवैध खनन पर भी कसेगी नकेल
  • ओवरबॉडी और ओवरलोड वाहनों पर भी रोक लगाने हेतु अमले को लगाया गया है।
  • 6 डम्पर ऐसे मिले जिनके मूल स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ कर बॉडी को बढ़ाया गया था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-31 12:49 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डम्परों के निर्धारित साइज को बढ़ाकर ओवरबॉडी कर सड़कों को चरपट करने वाले डम्परों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले ही दिन ऐसे 6 डम्परों को पकड़ा गया और मौके पर ही उनकी बॉडी का एक्स्ट्रा हिस्सा गैस कटर के माध्यम से निकलवा दिया गया।

इसी प्रकार नदियों के अंदर मशीनरी लगाकर जहाँ भी अवैध खनन किया जा रहा है उसे भी रोकने की कवायद की जा रही है। खनिज अधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग निकुंज श्रीवास्तव के निर्देश और कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

इसी प्रकार ओवरबॉडी और ओवरलोड वाहनों पर भी रोक लगाने हेतु अमले को लगाया गया है। गुरुवार को खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अंधमूक बायपास के पास खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को रोका गया और उनकी जाँच की गई।

इस दौरान 6 डम्पर ऐसे मिले जिनके मूल स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ कर बॉडी को बढ़ाया गया था। मौके पर ही गैस कटर से अतिरिक्त बॉडी को कटवाया गया और वाहन चालकों के चालान बनाए गए। कार्रवाई के दौरान आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी, सहायक खनिज अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, दीपा बारेवार, खनिज निरीक्षक राकेश देशमुख, सतीश मिश्रा, शिवपाल चौधरी उपस्थित थे।

नदियों में मशीनरी नजर आई तो कार्रवाई तय| खनिज विभाग का कहना है कि नदियों के अंदर मशीनरी के जरिए उत्खनन का कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित है। जबकि जिले में बरगी, बरेला आदि क्षेत्रों में जमकर मशीनरी का उपयोग किया जाता है। ऐसे में अब इन स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी और जहाँ भी मशीनरी मिली तत्काल उसे जब्त किया जाएगा।

Tags:    

Similar News