पटवारी परीक्षा को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
प्रदेश सरकार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, परीक्षा को तत्काल निरस्त करने की माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। मंगलवार को पटवारी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों और उन्हें पढ़ाने वाले कोचिंग संस्थान के शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। सिविक सेंटर में सैकड़ों छात्रों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की और फिर रैली के रूप में घंटाघर पहुँचे। छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और पटवारी परीक्षा को तत्काल निरस्त करने की माँग की।
छात्रों का कहना था कि जिन छात्रों ने मेहनत से पढ़ाई की है वह दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। लेकिन जिन्होंने पैसे देकर रैंक हासिल की है, वह पास नहीं हो सकते। प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथों में बैनर लिए हुए थे। जिन पर व्यापमं घोटाला और 15 लाख रुपए में पटवारी बनाने जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। छात्रों एवं शिक्षकों ने पटवारी परीक्षा निरस्त न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।