जबलपुर: स्टार हेल्थ कंपनी यूरिन इंफेक्शन व बुखार का नहीं दे रही क्लेम
बीमित ने कहा- सारे दस्तावेज देने के बाद भी बीमा कंपनी मनमानी पर है उतारू, की जाए कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बीमा कंपनी प्रीमियम लेते वक्त ऐसे वादे करती हैं जिससे आम लोग लालच में आ जाते हैं। जब बीमित को जरूरत होती है तो जिम्मेदार गोलमाल करते हुए क्लेम नहीं देने के अनेक कारण बताकर चुप्पी साध लेते हैं। पीड़ितों का आरोप है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी गोलमाल करने पर उतारू है तो इलाज का भुगतान पाने आम लोग भटक रहे हैं। हरियाणा फरीदाबाद निवासी दिनेश कुमार स्वामी ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक पी/161124/01/2023/ 020081 का प्रीमियम भी देते आ रहे हैं। उनके बेटे 12 वर्षीय अनंत स्वामी का स्वास्थ्य खराब हो गया था। गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहाँ पर चेकअप के बाद खुलासा हुआ कि यूरिन इंफेक्शन होने के कारण बुखार नहीं उतर रहा है। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया तो बीमा कंपनी ने कैशलेस से इनकार कर दिया और बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया गया था। बिल जमा करने पर कंपनी ने क्वेरी निकाली जो सत्यापित कराकर कंपनी में जमा की गई और वहाँ से जल्द भुगतान का दावा किया गया पर अचानक नो क्लेम कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि बीमा कंपनी मनमानी पर उतारू है और वे कंपनी के विरुद्ध केस लगाएँगे।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।