जबलपुर: बीएड में सीट आवंटित, अब दस्तावेज के सत्यापन को लेकर छात्र परेशान

  • नियमों के फेर में फँसे स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी
  • काॅलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत परीक्षार्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुँचे।
  • बीएड, एमएड में आवंटित सूची वाले विद्यार्थियों को 30 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 11:41 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीएड में प्रवेश के लिए छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। सूची जारी हाेने के बाद अब सबसे ज्यादा मुसीबत उन छात्रों को हो रही है जिन्हें दस्तावेजों का सत्यापन कराना है। नियमों के फेर में ये छात्र उलझ गए हैं।

इसमें भी स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। छात्रों की हेल्प के लिए जो सेंटर बनाए गए थे लेकिन छात्रों को वहाँ से भी मदद नहीं मिल पा रही थी। छात्रों की समस्याओं को देखते हुए कॉलेज प्राचार्यों ने अपने स्तर पर फिर निपटारा किया।

बीएड, एमएड में आवंटित सूची वाले विद्यार्थियों को 30 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है। हेल्प सेंटर सरकारी काॅलेजों को बनाया गया है जहाँ पर जाकर छात्रों को दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन करवाना है।

इन काॅलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत परीक्षार्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुँचे। प्रावधिक प्रवेश लेने की वजह से उनके पास कुछ दस्तावेज नहीं थे जिस वजह से काॅलेज प्रबंधन की तरफ से सत्यापन से इनकार कर दिया गया।

इस मामले में काॅलेज ने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन भी माँगा लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। जिस वजह से विद्यार्थी घंटों परेशान हुए। बाद में प्रावधिक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से शपथ-पत्र लेकर प्रक्रिया पूरी की गई।

Tags:    

Similar News