जबलपुर: प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में निभाएँ जिम्मेदारी
- पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सेमिनार में एक्सपर्ट ने रखे विचार
- शहर में एयर क्वॉलिटी को सुधारने जो कोशिश हो रही है उसको लेकर भी चर्चा हुई
- एक्सपर्ट ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर विचार रखे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा होटल कल्चुरी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सपर्ट ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर विचार रखे। विशेषज्ञों ने बताया कि प्लास्टिक का उत्पादन, उसका उपयोग और उसका निष्पादन पूरी एक जिम्मेदारी वाली शृंखला है जिसमें निर्माण से लेकर उपयोग करने वालों तक की सहयोगी भूमिका होनी चाहिए।
सेमिनार में बायो सीएनजी पर भी विस्तार से विचार रखे गए। जिसमें जबलपुर में इसके उपयोग और उत्पादन के विषय में बताया गया। शहर में एयर क्वॉलिटी को सुधारने जो कोशिश हो रही है उसको लेकर भी चर्चा हुई जिसमें और बेहतर कोशिश करने का वादा किया गया।
यह कार्यशाला सर्कुलर इकोनाॅमी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सीवेज प्रबंधन, स्कैप लेड एसिड बैटरी, ई-वेस्ट, वेस्ट टायर रिसाइकिलिंग इत्यादि विषय पर रखी गई थी, जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, प्रो. एस.पी. गौतम, पूर्व चेयरमैन केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल, प्रवीण कुमार जैन, साइंटिस्ट-बी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल, आलोक कुमार जैन, क्षेत्रीय अधिकारी आदि ने विचार रखे।
कार्यक्रम में शंकर नाग्देव, प्लास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, तकनीकी सत्र में प्रवीण कुमार जैन, साइंटिस्ट-बी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा "सर्कुलर इकोनाॅमी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट, सीवेज प्रबंधन, स्क्रैप लेड एसिड बैटरी, ई-वेस्ट, वेस्ट टायर रिसाइकिलिंग इत्यादि के विषय के बारे विस्तार से पाॅवर पाॅइंट प्रजेंटेशन दिया गया।
सेमिनार में डॉ. फजल हुसैन, अयीद परवेज, डॉ. अजय खरे सहित कार्यशाला में लगभग 100 विभिन्न संस्थानों के उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित हुए।