जबलपुर: अतिक्रमण हटाए बिना लगा रहे पेवर ब्लॉक

  • नगर निगम की लापरवाही नागरिकों ने कहा- ऐसे में तो स्थाई हो जाएँगे अवैध निर्माण
  • नगर निगम ने हाल ही में यहाँ पर पेवर ब्लॉक लगाने का काम शुरू किया है
  • यहाँ पर अवैध ठेले और टपरों को हटाकर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-05 13:02 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम विकास कार्यों में किस हद दर्जे की लापरवाही करता है, इसका ताजा उदाहरण उपनगरीय क्षेत्र राँझी के लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगाँव के मुखर्जी चौक पर देखने को मिला।

यहाँ पर मुखर्जी चौक को विकसित करने के लिए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा अवैध ठेले और टपरों की जगह को छोड़कर पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इससे यहाँ पर अवैध ठेले और टपरों के स्थाई होने की संभावना बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि मानेगाँव ग्राम पंचायत को 10 साल पहले नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया है। यहाँ पर पुराने पंचायत भवन के सामने छोटा मैदान है, जिसका नाम मुखर्जी चौक है। लंबे समय से चौक को विकसित करने की माँग की जा रही थी।

नगर निगम ने हाल ही में यहाँ पर पेवर ब्लॉक लगाने का काम शुरू किया है, लेकिन चौक के चारों तरफ जमे अवैध ठेले और टपरों को नहीं हटाया। ठेले और टपरों को छोड़कर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

एक दर्जन से अधिक अवैध कब्जे- क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि मुखर्जी चौक के चारों तरफ एक दर्जन से अधिक लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। इससे मुखर्जी चौक सिमटता जा रहा है। लोगों का कहना है कि यहाँ पर पहले अवैध ठेले और टपरे हटाए जाने चाहिए, इसके बाद यहाँ पर पेवर ब्लॉक लगाने का काम करना चाहिए।

मुखर्जी चौक पर जमे अवैध ठेले और टपरों को हटाने के लिए अतिक्रमण शाखा को पत्र भेजा जाएगा। यहाँ पर अवैध ठेले और टपरों को हटाकर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा।

सुनील पांडे, संभागीय यंत्री, राँझी संभाग

Tags:    

Similar News