जबलपुर: अब स्कूल सुबह 7 बजे से लगेंगे

  • अभी सुबह साढ़े 10 बजे था टाइम, गर्मी को देखते हुए आदेश
  • गर्मी को देखते हुए परीक्षा के दौरान पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं
  • कक्षा पाँचवीं-आठवीं और आने वाले समय में कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएँ होनी हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-05 13:07 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गर्मी का असर अभी बरकरार है ऐसे में सरकारी स्कूल सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक लग रहे थे। शिक्षकों को गर्मी के कारण परेशान होना पड़ रहा था। यही कारण है कि स्कूल का समय बदलने की माँग की जा रही थी।

प्रदेश सरकार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र लिखा गया जिसमें कहा गया कि वे चाहें तो गर्मी को देखते हुए समय परिवर्तित कर सकते हैं। इस आदेश के बाद डीईओ घनश्याम सोनी ने सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने के आदेश जारी किए।

यह आदेश 15 जून तक प्रभावी रहेगा। फिलहाल अभी स्कूलों में बच्चे नहीं पहुँच रहे हैं सिर्फ शिक्षक ही स्कूल जा रहे हैं। कक्षा पाँचवीं-आठवीं और आने वाले समय में कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएँ होनी हैं।

गर्मी को देखते हुए परीक्षा के दौरान पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं, ताकि बच्चों को गर्मी के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News