जबलपुर: माँ नर्मदा ने मुझे यमुना किनारे से संस्कारधानी बुलाया

  • पदभार ग्रहण समारोह में बोले दिल्ली से मप्र हाई कोर्ट स्थानांतरित हुए जस्टिस सचदेवा
  • यह हाई कोर्ट देश के प्रमुख हाई कोर्ट में से एक है, इसलिए यहाँ सेवा देने का अवसर मिलने से उत्साहित हूँ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 12:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नई दिल्ली हाईकोर्ट से मप्र हाईकोर्ट स्थानांतरित होकर आए जस्टिस संजीव सचदेवा ने कहा िक उन्हें माँ नर्मदा व महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर ने यमुना किनारे स्थित दिल्ली से संस्कारधानी बुलाया है।

यह हाई कोर्ट देश के प्रमुख हाई कोर्ट में से एक है, इसलिए यहाँ सेवा देने का अवसर मिलने से उत्साहित हूँ। मेरा प्रयास यही रहेगा कि न्यायरथ के दोनों पहियों बार-बेंच के समन्वय से पक्षकारों की अपेक्षा पूरी करने पर ध्यान दूँ।

वे शुक्रवार को पदभार ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान मप्र हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू व प्रशासनिक न्यायमूर्ति राजमोहन सिंह सहित अन्य न्यायाधीशगण मंचासीन रहे। इंदौर व ग्वालियर बेंच के न्यायाधीश भी ऑनलाइन जुड़े।

इस अवसर पर महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता विक्रम सिंह, स्टेट बार चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष अनिल खरे, सीनियर एडवोकेट्स काउंसिल की अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शोभा मेनन ने नवागत न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

साथ ही उनका व्यक्तित्व-कृतित्व रेखांकित किया। हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने कविता की भाषा में अभिनंदन करते हुए कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता में सदियों से गहरी आस्था, न्यायाधीश और अधिवक्ता का सिर्फ सत्य से वास्ता।

Tags:    

Similar News