Jabalpur News: मंडी से जब्त किया 2 क्विंटल चायना लहसुन

  • जाँच के लिए भोपाल भेजा गया, पता चलेगा उपयोग के लायक है या नहीं
  • राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
  • चीनी लहसुन की आवक संबंधी विवेचना विभाग द्वारा की जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-09 13:25 GMT

Jabalpur News: कृषि उपज मंडी में शुक्रवार की सुबह खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक दुकान से करीब 2 क्विंटल चायना लहसुन जब्त किया। इसके पीछे यह कारण बताया गया कि चायना का लहसुन कथित तौर पर प्रतिबंधित है और यही कारण है कि उसके सैम्पल को सीधे भोपाल स्थित राज्य परीक्षण प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेज दिया गया है। वहाँ से जाँच रिपोर्ट जब आएगी, तब पता चलेगा कि लहसुन में क्या गड़बड़ी है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को शिकायत सौंपी थी कि कृषि उपज मंडी में जमकर चायना के नकली लहसुन बेचे जा रहे हैं। इससे मानव स्वास्थ्य को खतरा है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन को जाँच के निर्देश दिए थे।

इस आधार पर शुक्रवार की सुबह पहुँची टीम ने अरविंद कुमार प्रमोद कुमार, देसी माटी, राम रहीम, अब्दुल सलाम एंड कंपनी, अतीक एंड ब्रदर्स आदि फर्माें का निरीक्षण किया और नमूने की कार्रवाई की गई। इस दौरान अब्दुल सलाम एंड कंपनी से 14 बोरियाँ वजन लगभग दो क्विंटल चीनी लहसुन जब्त किया गया एवं सभी प्रतिष्ठानों से लहसुन के नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।

इसके साथ ही राम रहीम, अरविंद कुमार प्रमोद कुमार, अब्दुल सलाम एण्ड कम्पनी आदि फर्मों में खाद्य कारोबार करने संबंधी एफएसएसएआई का लाइसेंस भी नहीं पाया गया, जिसका प्रकरण भी तैयार किया गया। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

चीनी लहसुन की आवक संबंधी विवेचना विभाग द्वारा की जा रही है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे, श्रीमती सारिका दीक्षित एवं मंडी उप निरीक्षक एवं होमगार्ड सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

असली-नकली की चर्चा

अब सवाल उठता है कि चायना का लहसुन असली है या नकली। इस पर खाद्य अधिकारी भी कुछ नहीं बोल रहे। उनका कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है और जब लैब की रिपोर्ट आएगी तब पता चलेगा कि लहसुन असली है या नकली।

Tags:    

Similar News