Jabalpur News: जनशताब्दी के आते ही दौड़ पड़ते हैं यात्री हर समय बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

  • यात्रियों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
  • रेल प्रशासन द्वारा मदन महल स्टेशन पर अव्यवस्थाओं के बीच चलाई जा रही जनशताब्दी
  • वर्दीधारी मौके पर मौजूद रहें तो यात्रियों को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-19 14:17 GMT

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल मदन महल स्टेशन पर करीब 46 करोड़ रुपए की लागत से नया प्लेटफाॅर्म व फुटओवर ब्रिज बनाया गया। यहाँ लिफ्ट लगाई गई। इसके बाद भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

रेलवे प्रशासन की मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महन महल स्टेशन पर अव्यवस्थाओं के बीच यहाँ से जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाई जा रही है। यहाँ के हालात इतने बदतर हैं कि हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यात्रियों की सुरक्षा के यहाँ कोई इंतजाम नहीं हैं।

जीआरपी और आरपीएफ का पर्याप्त बल यहाँ के लिए दिया गया है मगर ट्रेन आने के दौरान एक भी स्टाफ प्लेटफाॅर्म पर नजर नहीं आता। सबसे ज्यादा बदतर हालात तो जनशताब्दी एक्सप्रेस जाने के दौरान बन रहे हैं। यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे मदन महल स्टेशन से रवाना होती है।

सुबह ट्रेन पकड़ने की फिराक में जिस वक्त यात्रियों की भीड़ स्टेशन की सीढ़ियों से प्लेटफाॅर्म की ओर आती है उस वक्त धक्का-मुक्की और भागम-भाग के बीच किसी न किसी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

गौरतलब है कि जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर निर्माण कार्य कराए जाने के कारण 26 सितंबर तक जनशताब्दी एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन से प्रारंभ होगी और यहीं पर टर्मिनेट होगी। पिछले तीन दिन से इस ट्रेन का आना-जाना प्रारंभ हो गया है।

यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे यहाँ से रवाना होती है और रात 11 बजे इसके स्टेशन पर आने का समय है मगर कभी रात 11.30 बजे तो कभी 12 बजे यह पहुँच रही है।

सुरक्षा कर्मियों का अता-पता नहीं

सबसे बड़ी समस्या यहाँ सुरक्षा को लेकर है। जीआरपी और आरपीएफ की चौकी बनाई गई है, यहाँ स्टाफ भी है लेकिन ट्रेन आने के दौरान प्लेटफाॅर्म पर यह नजर नहीं आता। अगर वर्दीधारी मौके पर मौजूद रहें तो यात्रियों को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News