Jabalpur News: जबलपुर से पुणे रूट पर नियमित फ्लाइट चालू कराने फिर से शुरू होगा आंदोलन

  • वायु सेवा संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
  • जबलपुर से पूना के बीच सिर्फ एक सीधी साप्ताहिक ट्रेन है जिसमें आसानी से रिजर्वेशन भी मिलना संभव नहीं होता है।
  • जबलपुर से पूना के लिए सीधी वायु सेवा बेहद जरूरी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-09 10:41 GMT

Jabalpur News: मुंबई और बेंगलुरु रूट की फ्लाइट चालू होने के बाद से ही जबलपुर से पुणे की सीधी फ्लाइट चालू होने का भी इंतजार किया जा रहा था, मगर ऐसा नहीं हुआ और पिछले माह पुणे से भोपाल के लिए फ्लाइट चालू हो गई है। यह जबलपुरवासियों के साथ सरासर अन्याय है। इस बात से नाराज वायु सेवा संघर्ष समिति सदस्यों ने शुक्रवार की शाम बैठक आयोजित कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

इस बात की जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के हिमांशु खरे ने बताया कि जबलपुर से पूना के लिए सीधी वायु सेवा बेहद जरूरी है, क्योंकि जबलपुर से बड़ी संख्या में युवा वर्ग वहाँ पढ़ाई करने के साथ ही नौकरी भी कर रहे हैं। जबलपुर से पूना के बीच सिर्फ एक सीधी साप्ताहिक ट्रेन है जिसमें आसानी से रिजर्वेशन भी मिलना संभव नहीं होता है।

उड़ान जबलपुर-पुणे संगठन का गठन

बैठक में समिति के बलदीप मैनी, मनु शरत तिवारी, प्रीति चौधरी, सोहन परोहा ने कहा कि पूना में जबलपुर से बड़ी संख्या में लोग निवासरत हैं। उन्हें जोड़कर संगठन का गठन किया जाए। पुणे में निवासरत जबलपुरवासी जसविंदर सिंह मुकर व दर्शन रावल के संयोजन में लोगों को जोड़ेंगे। समिति के अरुण पवार, सुनील श्रीवास्तव ने कहा अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता लिए भी उड़ान की आवश्यकता है। समिति के जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी का कहना है सांसदों से मुलाकात कर उनसे भी सहयोग माँगा जाएगा।

Tags:    

Similar News