स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट विलेज बनाएंगे तभी भारत बनेगा आत्मनिर्भर

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2367 करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-30 17:36 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के साथ ही हम स्मार्ट विलेज भी बनाएंगे, इसी से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। जब तक गांव, गरीब, मजदूर और किसान का कल्याण नहीं होगा, गांव जब तक समृद्ध और संपन्न नहीं बनेंगे, तब तक आत्मनिर्भर भारत बनने में कठिनाइयां हैं। इसलिए इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर कि इकोनॉमी बनाना है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में यदि भारत को पहुंचना है तो हमें निश्चित रूप से कृषि क्षेत्र का भी विकास करना होगा। उन्होंने मप्र को भविष्य की संभावनाओं से जोड़ते हुए कहा कि किसी प्रदेश के विकास के लिए चार चीजें होना जरूरी है - वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन। ये सब प्रदेश में उपलब्ध हैं इसलिए विकास तेजी से होगा। इस दौरान उन्होंने जबलपुर से 2367 करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। श्री गडकरी ने जल संरक्षण को लेकर भी काम करने की बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकोशल में विकास की अपार संभावना जाहिर की। उन्होंने कहा सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट की मीटिंग जबलपुर में इसी वजह से हुई थी।

सड़क अच्छी तो देश विकसित

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी ने कहा था कि अमेरिका धनवान है इसलिए यहां की सड़क अच्छी नहीं है बल्कि यहां की सड़क अच्छी है इसलिए अमेरिका धनवान है। किसी भी देश के विकास में सड़कों का योगदान अहम है। इसलिए मुझे विश्वास है कि मप्र में सड़क, टनल और ब्रिज के निर्माण होने से उद्योग, व्यवसाय में बढ़ोतरी आएगी। मध्य प्रदेश में किसानों का एक्सपोर्ट बढ़ेगा, टूरिज्म बढ़ेगा। भेड़ाघाट, खजुराहो पर्यटन का आकर्षण हैं। सड़क बनने के बाद रेस्टॉरेंट, रिसॉर्ट बनेंगे जिससे निश्चित ही पर्यटन बढ़ेगा और इससे रोजगार का निर्माण होगा।

पांच साल में इलेक्ट्रिक बसें - उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में देशभर में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। बेंगलुरु में हवा में उडऩे वाली बस सेवा शुरू करने की जानकारी देते हुए गडकरी ने कहा कि इसे भोपाल में भी शुरू करने पर विचार होना चाहिए। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री से मिली सौगातों पर आभार जताते हुए कहा कि राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देश राममय हो गया है, जिसके बाद रामकाज की शुरुआत हुई है। उन्होंने इस दौरान कुछ मांगें भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखीं, जिस पर मंत्री ने स्वीकृति दी।

Tags:    

Similar News