दोहरा हत्याकांड: आश्रम में बनाया था ठिकाना, भंडारे में खाते थे खाना

  • हरिद्वार से देर रात नाबालिग को लेकर आएगी पुलिस
  • मुकुल के पास पैसा था और वह महँगी होटलों में रुकता था।
  • पैसे खत्म होने पर हरिद्वार स्थित एक आश्रम में डेरा डाला और भंडारे का खाना खाकर वे गुजारा कर रहे थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-31 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मिलेनियम काॅलोनी में दोहरे हत्याकांड में शामिल नाबालिग को हरिद्वार से देर रात पुलिस शहर लेकर पहुँचेगी।

जानकारों के अनुसार पुलिस द्वारा की गयी प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि फरारी के दौरान आरोपी मुकुल सिंह अपनी प्रेमिका को लेकर महँगी होटल में रुका फिर पैसे खत्म होने पर हरिद्वार स्थित एक आश्रम में डेरा डाला और भंडारे का खाना खाकर वे गुजारा कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार पूछताछ में नाबालिग द्वारा पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। उनसे बताया कि फरारी के दौरान मुकुल उसे देश के कई राज्यों में ले गया था। जबलपुर से भागने के बाद वे पहले कटनी फिर वहाँ से नागपुर पहुँचे।

उसके बाद बेंगलुरु, मुंबई व पुणे में कुछ दिन फरारी काटी, उसके बाद वे चंडीगढ़ पहुँचे, वहाँ से शिमला मनाली गए। इस दौरान मुकुल के पास पैसा था और वह महँगी होटलों में रुकता था। जब पैसे खत्म होने लगे तो वे हरिद्वार पहुँचे वहाँ पर एक दो दिन होटल में ठहरे फिर वहाँ एक आश्रम तलाशा और वहाँ पर ठहरे और सुबह-शाम भंडारे में भोेजन करते थे।

ज्ञात हो कि विगत 15 मार्च को रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके मासूम बेटे तनिष्क की हत्या के बाद आरोपी मुकुल सिंह अपने साथ मृतक की नाबालिग बेटी को लेकर फरार हुआ था।

Tags:    

Similar News