जबलपुर: यूके जाने के लिए पत्नी से 15 लाख की डिमांड

  • विजय नगर थाने में पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, चल रही जाँच
  • रकम नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया
  • घरेलू बातों को लेकर विवाद करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना था कि यूके जाने के लिए पति दहेज में 15 लाख लाने की माँग कर रहा था।

रकम नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशा तनेजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह 9 जुलाई 2022 को चंडीगढ़ आर्य समाज मंदिर में सचिन ठाकुर निवासी उना हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ था।

शादी में उसके पिता ने लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए थे जिसमें 7 लाख 50 हजार रुपए उसके पिता ने पति सचिन ठाकुर को नकद व जेवर आदि दिए थे।

पति सचिन ठाकुर उससे बोले कि अपने भाई से कहो कि हम दोनों का स्पाॅन्सर बन जाए जिसे हम दोनों यूके जा सकें। यूके जाने में लगभग एक वर्ष का 15 लाख रुपए का खर्च होता है।

उसके भाई कमल तनेजा ने पैसे देने से मना किया तो पति सचिन ठाकुर, सास रमा ठाकुर व ससुर सुरजीत सिंह डडवाल ने उसे घर से निकाल दिया।

पत्नी से की मारपीट-

पाटन थाने में चौधरी मोहल्ला निवासी दशोदा चौधरी उम्र 29 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति लखन ने घरेलू बातों को लेकर विवाद करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और घायल कर दिया।

Tags:    

Similar News