जबलपुर: दैनिक भास्कर गरबा वर्कशाॅप, आज से आरती और घूमर की प्रैक्टिस होगी शुुरू

मिलने लगी है ताल से ताल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

ताल से ताल मिलने लगे हैं। ढोल की थाप और डांडियाें की खनक प्रतिभागियाें काे पसंद आने लगी है। कभी स्लाे, ताे कभी फास्ट अन्दाज में वे झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दैनिक भास्कर गरबा प्रशिक्षण 2023 में हर दिन देखने को मिल रहा है। प्रशिक्षणार्थियों में गजब का उत्साह है और सीखने की चाहत। इस बार कुछ नए स्टेप्स हाेंगे। गुजराती गानों पर जाेरदार प्रैक्टिस हाेगी, ताे वहीं सिग्नेचर स्टेप्स भी हाेंगे।

सिखाएँगे कश्मीरी स्टाइल

गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के प्रशिक्षक जतिन जैसर ने बताया कि रास के स्टेप्स कम्प्लीट हो गए हैं। अब जल्द ही कश्मीरी स्टाइल, जिसे फ्री स्टाइल कहते हैं उसकी प्रैक्टिस कराई जाएगी। जो स्टेप्स टफ हैं उनकी प्रैक्टिस पहले से करवाई जा रही है ताकि सभी के स्टेप्स परफेक्ट हो सकें। आज आरती और घूमर नृत्य की प्रैक्टिस करवाई जाएगी। एक्स्ट्रा क्लासेस लगेंगी।


Tags:    

Similar News