जबलपुर: दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 गरबा के सभी स्टेप्स हुए कम्प्लीट, अब शुरू होगा डांडिया रास
ढोल की थाप पर थिरका रहे कदम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कोई स्टेप्स को फॉलो कर उसमें परफेक्ट होने की काेशिश कर रहा है, तो कोई आगे सिखाए जाने वाले स्टेप्स के लिए एक्साइटेड है। कुछ ऐसा ही नजारा सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 में दिखने मिल रहा है। जहाँ माँ अम्बे की आराधना के लिए प्रतिभागी गरबे का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्कशॉप में ऑफिस गोइंग लेडीज़ सुबह के बैच में गरबे का प्रशिक्षण ले रही हैं, तो वहीं हाउस वाइफ दोपहर का लेडीज़ बैच जॉइन करने पहुँच रही हैं। गरबे का उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
गुजराती गीत पर प्रैक्टिस
गरबा के बेसिक स्टेप्स ढोल की थाप पर सिखाए जा रहे थे, तो वहीं अब गुजराती गीतों पर भी प्रैक्टिस करवाई जा रही है। अहमदाबाद के रंग मिलन ग्रुप के जतिन जैसर, शैलेष शिकारी व टीम मेंबर्स गरबा के एक से बढ़कर एक स्टेप्स सिखा रहे हैं। प्रशिक्षण में गरबा कम्प्लीट हो चुका है। अगले दो दिनों में डांडिया रास की शुरुआत होगी। वहीं 7 अक्टूबर से आरती प्रैक्टिस करवाई जाएगी।