जबलपुर: कड़े सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना
- व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिए गए निर्देश
- इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, लैपटाॅप स्मार्टवाॅच व खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन 4 जून को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि में होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना प्रारंभ होने से समापन तक करीब एक हजार से अधिक अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
उधर मतगणना के दौरान अधारताल तिराहे से महाराजपुर चौक तक का मार्ग आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना के पूर्व सोमवार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफ किया।
जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल पर पहुँचने के लिए प्रवेश द्वार से सिर्फ वे ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिन्हें प्रवेश की अनुमति रहेगी। इसके अलावा मतगणना भवन के अंदर इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, लैपटाॅप स्मार्टवाॅच व खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
वहीं एसपी के निर्देश पर मतगणना एवं विजय जुलूस के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मार्ग किया गया है डायवर्ट
मतगणना के मद्देनजर अधारताल से महाराजपुर जाने वाले मार्ग को प्रतिबंधित किया गया है। इस मार्ग को डायवर्ट कर वाहनों की आवाजाही एनएच से होगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढ़े 4 से 8 बजे तक बड़े मालवाहक तथा यात्री वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।
शराब के क्रय-विक्रय पर रहेगा प्रतिबंध
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन 4 जून को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मतगणना के दिन शराब की बिक्री, वितरण और परिवहन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
फिर सील होंगी ईवीएम
मतगणना के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट को आयोग के निर्देशानुसार पुन: सील किया जाएगा। सभी मशीनों को बक्से में रखकर सील किया जाएगा। ईवीएम पर डले मतों की गिनती के लिए लगाई जाने वाली 138 टेबलों के अतिरिक्त डाक मतपत्रों की गिनती के लिए भी छह टेबल लगेंगी।
डिस्प्ले पैनल देख सकेंगे उम्मीदवार के एजेंट
ईवीएम के कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशियों के एजेंट को डिस्प्ले पैनल दिखाया जाएगा।
प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था
मतगणना के लिए मुख्य प्रवेश द्वार से वरिष्ठ अधिकारियों, आरओ एवं एआरओ तथा लोस निर्वाचन प्रत्याशियों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जो सीधे जाकर ट्रेनिंग एवं डेमोन्सट्रेशन यूनिट मैदान में पार्क होंगे।
वहीं मतगणना प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, प्रेस एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से संबंधित व्यक्ति तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन आईसीएच के गेट से प्रवेश कर पीछे लगे हुए मैदान में पार्क होंगे। उक्त दोनों गेट के अलावा शेष सभी गेट से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।