स्कूलों में फैला चिकन पॉक्स, बच्चों की आँखों में भी संक्रमण का खतरा

कई स्कूलों ने पेरेंट्स को भेजे अलर्ट, सामान्य बुखार और वोमिटिंग ने भी बढ़ा दी है चिंता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 09:35 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

स्कूलों में चिकिन पॉक्स का खतरा फैल गया है। इसके अलावा कंजक्टिविटी के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। यही वजह है कि कई स्कूल प्रबंधनों ने अभिभावकों को अलर्ट भेजकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। दूसरी तरफ बच्चों में बुखार और वोमिटिंग के मामले नजर आ रहे हैं। हालाँकि चिकित्सकों ने इसे मौमस में आए बदलाव की वजह से होना बताया है। बारिश के दिनों में नमी बढ़ने की वजह से इंफेक्शन का रेट सर्वाधिक होता है। संक्रमित बीमारियों की अधिकता ने कई स्कूलों काे चिंता में डाल दिया है। जानकारों का कहना है कि स्कूलों में चिकन पॉक्स और कंजक्टिविटी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्कूलों की मजबूरी यह भी है कि किसी बच्चे को स्कूल आने से रोका भी नहीं जा सकता। यही कारण है कि कुछ स्कूलों की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजकर ऐसे लक्षणों वाले बच्चों को स्कूल न भेजते हुए उनके उपचार की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News