जबलपुर: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था एप्पल अस्पताल
- नहीं मिला कोई चिकित्सक, गढ़ा स्थित निजी अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक
- जिला प्रशासन के दल की कार्रवाई, मिष्ठान्न भंडार से भी लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल
- भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बेदी नगर गढ़ा स्थित एक निजी अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। यहाँ मरीज नर्सिंग स्टॉफ के भरोसे उपचार करा रहे थे, मौके पर अस्पताल मंे कोई चिकित्सक नहीं मिला।
रविवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित किए गए जाँच दलों में से एक दल ने बेदी नगर स्थित एप्पल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कोई चिकित्सक भी मौजूद नहीं था। मापदंडों के विपरीत अस्पताल के आईसीयू में भी बिस्तर पास-पास लगे थे।
अस्पताल का ट्रांसफॉर्मर भी बंद पाया गया और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सर्टिफिकेट भी नहीं था। इसके अलावा अस्पताल के अंदर विद्युत वायरिंग भी प्रॉपर गेज की नहीं पाई गई और इमरजेंसी एग्जिट की व्यवस्था भी इस हॉस्पिटल में नहीं मिली।
जाँच दल ने बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चल रहे इस हास्पिटल में नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी है। कुंडम एसडीएम मोनिका बाघमारे के नेतृत्व में सीएसपी गढ़ा देवेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नवीन कोठारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी जाँच दल में शामिल थे।
नहीं थे दस्तावेज, दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने होंगे मरीज
निरीक्षण के दौरान एप्पल हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जाँच दल के समक्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाने वाला रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बावजूद यहाँ मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था।
चिकित्सक नहीं मिले और नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी ही भर्ती मरीजों का उपचार करते पाए गए। कई कमियों को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन को यहाँ भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
दल ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर की जाँच भी की है। जाँच में मेडिकल स्टोर में भी कई तरह की कमियाँ पाई गईं। जाँच में दस्तावेज न पाए जाने पर औषधि विभाग द्वारा इसे सील कर दिया गया।