जोन के विभिन्न मंडलों से शामिल हुए 9 सौ कर्मचारी,अफरातफरी के बीच हुई रेलवे की विभागीय परीक्षा
भेड़ाघाट में बनाया था सेंटर अव्यवस्थाओं का आरोप
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
ग्रुप सी से ग्रुप बी का अधिकारी बनने के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा रविवार को विभागीय परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जोन के विभिन्न मंडलों से करीब 9 सौ कर्मचारी शामिल हुए। भेड़ाघाट स्टेशन के समीप शिवशक्ति ऑनलाइन सोल्युशन सेंटर को पमरे द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। लेकिन परीक्षा केन्द्र और वहाँ की व्यवस्थाओं को लेकर परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश रहा।
परीक्षार्थियों का आरोप था कि जाेन स्तर की इस विभागीय परीक्षा में न तो उचित बैठक व्यवस्था थी, न ही आने-जाने के पर्याप्त साधन थे। इतना ही नहीं सेंटर उस जगह को चुना गया जहाँ रेलवे का बंद फाटक था, जिसके कारण ज्यादातर लोग फाटक बंद होने के कारण समय पर परीक्षा देने नहीं पहुँच सके। परेशान कर्मचारियों ने बताया कि परीक्षा दोपहर 1:50 से शाम 7 बजे के बीच अलग-अलग पाली में आयोजित की गई थी। सेंटर में दो हॉल थे, दोनों हॉल में एक समय पर 140 परीक्षार्थियों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन तेज गर्मी के बीच हॉल में सिर्फ 18 पंखे थे, जिसके कारण दिन-भर परीक्षार्थी परेशान होते रहे। शाम को अचानक हुई बारिश के कारण कई लोगों को वापस लौटने का साधन नहीं मिला, जिसके कारण कई कर्मचारियों की ट्रेन भी छूट गई। कर्मचारियों का ये भी आरोप था कि इस विभागीय परीक्षा की मॉनिटरिंग करने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुँचा।
जोन स्तरीय इस विभागीय परीक्षा में परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या और सर्वर की उपलब्धता को देखते हुए शिवशक्ति ऑनलाइन सॉल्यूशन सेंटर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। 3 दिन पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी दे दी गई थी।
राहुल श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पमरे