जबलपुर: भरी दोपहर में 2 बजे से 10वीं की परीक्षा, छात्रों को आ रहे चक्कर
- कुंडम, बरगी, पनागर जैसे दूरदराज क्षेत्रों से शहर के सेंटरों में परीक्षा देने आ रहे बच्चे
- छात्रों को तकरीबन आधे से एक घंटे पहले भरी दोपहर में घर से निकलना पड़ रहा है।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा तो सुबह से हो रही है लेकिन कक्षा 10वीं के छात्रों की मुसीबत बढ़ी हुई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तापमान कहर ढा रहा है और पारा 40 डिग्री के पार पहुँच गया है। इस बीच रुक जाना नहीं योजना की परीक्षाएँ चल रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा तो सुबह से हो रही है लेकिन कक्षा 10वीं के छात्रों की मुसीबत बढ़ी हुई है।
उनकी परीक्षा दोपहर 2 बजे से हो रही है। छात्रों को तकरीबन आधे से एक घंटे पहले भरी दोपहर में घर से निकलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मुसीबत उन छात्रों की है जो कुंडम, पाटन, पनागर, बरगी सहित अन्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से शहर स्थित परीक्षा केन्द्रों में पहुँच रहे हैं।
छात्र 30 से 35 किलोमीटर दूर से आते हैं और जब परीक्षा सेंटर में पहुँचते हैं तो सर्द-गर्म जैसी स्थिति बन रही है और कई छात्रों को चक्कर आने की समस्या हो रही है। विगत दिवस एक-दो परीक्षा केन्द्रों में ऐसी समस्या आई जिसके बाद छात्रों को ठंडा पानी और ग्लूकोज दिया गया, तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली।