छिंदवाड़ा: इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा के लिए महिला क्रिकेट टीम रीवा रवाना

  • इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप
  • इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा के लिए महिला क्रिकेट टीम रीवा रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-03 04:30 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ३ से ११ फरवरी तक रीवा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई है। जिसमें भाग लेने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा का दल शुक्रवार को रीवा के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर कुलपति डॉ. लीला भलावी, कुलसचिव डां. मेघराज निनामा, डां. सुशील पटवा, अनिल झरवड़े एवं वेदुरमणि तिवारी मौजूद रहे। सभी खिलाडिय़ों को खेल सामग्री, ट्रैक शूट प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी डां. सुशील पटवा ने बताया कि खिलाडिय़ों का संभाग एवं कोचिंग कैंप के पश्चात चयन किया गया। यूनिवर्सिटी टीम में आयुषी, रागिनी, रागिनी तुरकर, रानी, अंकिता शासकीय कॉलेज बरघाट, कंचन शासकीय जे एच कॉलेज बैतूल, स्नेहा शासकीय कॉलेज लखनादौन, राधा शासकीय कॉलेज सिवनी, ममता, हर्षलता, अंबिका शासकीय कॉलेज जुन्नारदेव, अंजली शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट, नेहा शासकीय कॉलेज कटंगी, साक्षी व विनीता शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा, अंकिता भलावी व प्रीति शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा, अदीवा सैय्यद डीडीसी कॉलेज छिंदवाड़ा को अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा में होने वाली बेस्ट जोन महिला क्रिकेट के लिए रवाना किया गया। टीम के मैनेजर डां. नीरज पाल व कोच मनीष बंदेवार को नियुक्त किया गया। महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में लगभग ६० यूनिवर्सिटी की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

यह भी पढ़े -ऊपर मकान, नीचे से गुजरी नहर, पानी भी चल रहा, हर क्रॉस करने सिरस-सिंगोड़ी में प्रधानमंत्री सडक़ पर बनाए ब्रिज में खड़ा कर दिया मकान

Tags:    

Similar News