अस्पताल के एक्सरे कक्ष में रातभर रही अनजान युवती
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। स्थानीय सिविल अस्पताल में पदस्थ एक कर्मचारी द्वारा सोमवार की रात भर अस्पताल के एक्सरे कक्ष में एक युवती को छिपाकर रखने का मामला सामने आया है। मंगलवार की सुबह यह मामला उजागर हुआ। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात सिविल अस्पताल का एक कर्मचारी अनजान युवती को अस्पताल के एक्सरे कक्ष में लेकर आया। इस दौरान बाहर से किसी ने ताला लगा दिया। सुबह सूचना मिलने पर बीएमओ ने स्टाफ के साथ एक्सरे कक्ष का ताला खुलवाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब बीएमओ ने एक्सरे कक्ष खुलवाया, तलाशी लेने पर कमरे में एक युवती छिपी नजर आई। युवती के बारे में संबंधित कर्मचारी से पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। संबंधित कर्मचारी एक्सरे कक्ष में किसी के होने की बात से इनकार करता रहा। बीएमओ के निर्देश पर अस्पताल के अन्य स्टाफ ने एक्सरे कक्ष की तलाशी ली तो एक बड़े कार्टून के पीछे युवती छिपी नजर आई। पूरे प्रकरण के दौरान युवती ने चुप्पी बनाए रखी।
बीएमओ ने पुलिस को सूचना देकर अस्पताल बुलाया। युवती की शिकायत के बिना पुलिस ने प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की। बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बताया कि इस प्रकरण में अस्पताल के कर्मचारी की मिलीभगत है। स्टाफ के अन्य लोगों का कहना है कि उक्त कर्मचारी पूर्व में भी इस युवती को लेकर अस्पताल आ चुका है। यह प्रकरण गंभीर है।
कलेक्टर और सीएमएचओ को दी सूचना
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने सीएमएचओ को स्थिति से अवगत कराया और कार्रवाई के संबंध में परामर्श लिया। सीएमएचओ ने भी जिला कलेक्टर को घटनाक्रम से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्टाफ ने वीडियो और फोटो भी लिए। जिसको आधार बनाकर बीएमओ ने कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन सीएमएचओ के कार्यालय प्रेषित कर दिया है।
कर्मचारी को जारी हो चुका है नोटिस
इस घटनाक्रम से जुड़े कर्मचारी को बीएमओ ने पूर्व में काम के प्रति लापरवाही और मनमानी के चलते कारण बताओं नोटिस जारी किया था। अस्पताल में मरीजों को समय पर सेवाएं नहीं उपलब्ध कराने की बारबार शिकायतें सामने आ रही थी। शिकायतों के बाद जब बीएमओ ने निरीक्षण किया था तो उक्त कर्मचारी द्वारा कक्ष को ताला लगाकर मनमानी करने का मामला सामने आया था।