छिंदवाड़ा: दो सप्ताह से प्रशासन को रिपोर्ट का इंतजार, आरोपियों पर रुकी कार्रवाई

  • दो सप्ताह से प्रशासन को रिपोर्ट का इंतजार
  • आरोपियों पर रुकी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 04:47 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में हुए एक करोड़ 32 लाख के गबन में दो सप्ताह से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वित्त विभाग की फाइनल रिपोर्ट प्रशासन के पास नहीं आने के कारण आरोपियों के विरुद्ध होने वाली कार्रवाई रुकी पड़ी है।

जबलपुर और भोपाल वित्त विभाग की टीम ने जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में जांच करते हुए एक करोड़ 32 लाख की गड़बड़ी सामने लाई थी इस प्रकरण में आरोपी बाबू तौसिफ खान ने अपने नाते रिश्तेदारों के खाते में पैसा डालकर इस करोड़ों के घोटाले को अंजाम दिया। तीन साल तक लॉग इन आईडी का उपयोग तात्कालिक बीईओ एमआई खान का उपयोग किया गया। इस कारण जांच टीम ने दोनों को ही मुख्य संदेही माना था। इस प्रकरण में जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई होना है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण आरोपी कार्रवाई से बचे हुए हैं।

यह भी पढ़े -अब एफडीडीआई के फायर सिस्टम में खराबी, निगम देगा नोटिस

यह भी पढ़े -फार्म हाऊस के मालिक डॉक्टर कान्हा अग्रवाल भी सह आरोपी, पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए

Tags:    

Similar News