शर्मनाक: किशोरी की मौत के बाद शव को स्ट्रेचर पर ले जाने कर्मचारी ने मांगे 400 रुपए
बेटी की मौत से दुखी पिता ने जेब खंगाले, 100 रुपए निकले तो वह भी नहीं छोड़े
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में मंगलवार को फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां बेटी की मौत के बाद उसके शव को स्ट्रेचर पर शवगृह तक ले जाने के लिए अस्पताल के कर्मचारी ने 400 रुपए की मांग की। इतना ही नहीं बेटी की मौत से दुखी पिता ने जेब खंगालकर 100 रुपए का नोट निकाला, इसे भी कर्मचारी ने रख लिया। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन मूकदर्शक बना बैठा है।
जानकारी अनुसार चौरई के ग्राम करलई में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते जहर पी लिया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पिता असाडू सरेयाम ने आरोप लगाया है कि बेटी के शव को आईसीयू रूम से शवगृह तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर लेकर आई महिला कर्मचारी ममता ने 400 रुपए की मांग की थी। जेब में 100 रुपए निकले तो वह भी उसने रख लिए।
ठेका कर्मचारियों के द्वारा ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का अमला भी संयुक्त रूप से सेवाएं देता है। अस्पताल में बार्ड बाय से लेकर अन्य कर्मचारी ठेका कंपनियों के द्वारा तैनात किए गए हैं। यही वजह है कि मरने के बाद मृत शरीर से जेवर निकालने, मरीज के परिजनों से जबरन पैसा उगाही करने की घटनाएं बढ़ गई है।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में यह शिकायत आई है। मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इस घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज व संबंधित ठेका कंपनी को भी अवगत कराया गया है।
- डॉ एमके सोनिया, सिविल सर्जन