रेलवे कर्मी से दिनदहाड़े लूट, पुलिस ने आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 08:41 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रेलवे रैक पाइंट के समीप शनिवार दोपहर चार लुटेरों ने एक रेलवेकर्मी के साथ लूट की थी। आरोपियों ने रेलवेकर्मी से मारपीट कर उसकी बाइक और बैग छीनकर फरार हो गए थे। वारदात की सूचना मिलने पर कुंडीपुरा पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपियों के अलावा रैकी करने वाले चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ धारा ३९४, ३५३, ३३२, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।

एएसपी संजीव उईके ने बताया कि रेलवे ट्रेकमैन शेख मंसूरी पिता शेख सिकन्दर मंसूरी का रास्ता रोककर चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और बाइक व बैग लेकर फरार हो गए थे। लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को ४८ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रेकमैन से लूट करने वाले यूपी के हापुड़ निवासी २८ वर्षीय गोलू उर्फ अक्षय कुमार, हरियाणा के झज्जर निवासी २२ वर्षीय अर्जुन राजपूत, बिहार के शेखपुरा निवासी १९ वर्षीय कृष्णा कुमार और टीकमगढ़ निवासी १९ वर्षीय दीपक राय को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के दौरान रैकी करने वालों में यूपी के जालौन निवासी २८ वर्षीय रमन कुमार, हरियाणा के रोहतक निवासी २२ वर्षीय साहिल कुमार, आगरा के २३ वर्षीय तन्नू जागौन और यूपी के गौतमबुद्ध नगर निवासी १९ वर्षीय अजय बंजारा को शहर की दो अलग-अलग होटलों से पकड़ा है। आरोपियों से लूट की बाइक, बैग, १२ मोबाइल जब्त किए गए है।

स्मैक का नशा करते है आरोपी-

सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी स्मैक का नशा करते है। नशे के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद वे शहर से फरार होने की फिराक में थे। वे वापस अपने शहर लौटकर नशा का शौक पूरा करते।

कार्रवाई करने वाली टीम-

एसपी विनायक वर्मा और सीएसपी प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, एसआई पंकज राय, आशीष बरकड़े, पीसी राठी, एएसआई रवि मालवीय, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र मरकाम, संतोष बघेल, आरक्षक सुनील भील, रवि पडवार, नितिन ङ्क्षसह, अंकित शामिल है। सहयोगी टीम में निरीक्षक अखिलेश उपाध्याय, आरक्षक निखिलेश रघुवंशी शामिल है।

Tags:    

Similar News