पुलिस ने मारी रेड, फार्म हाउस में चल रहा था जुआफड़, ८ जुआरी धराएं १ लाख रुपए नकद समेत साढ़े पांच लाख का मशरूका जब्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात पुलिस ने गुरैया बजरंग नगर स्थित फार्म हाउस में मंगलवार रात जुआफड़ चल रहा था। पुलिस टीम ने फड़ पर छापामार कार्रवाई की। जहां से आठ जुआरियों को दबोचा गया। जुआरियों से १ लाख २१ हजार १८० रुपए नकद, ६ बाइक और ९ मोबाइल कुल ५ लाख ५१ हजार रुपए का मशरूका जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि गुरैया निवासी प्रशांत आलोनकर अपने फार्म हाउस में जुआफड़ चला रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम ने फार्म हाउस की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की। जुआफड़ से प्रशांत आलोनकर, गांगीवाड़ा निवासी मयूर साहू, कुकड़ाजगत निवासी राजेन्द्र सिंह, परासिया निवासी दिलीप राठौर, धरमटेकड़ी निवासी नीरज रघुवंशी, चंदनगांव निवासी गजानंद भरद, मोहन नगर निवासी प्रकाश सिंह और बरारीपुरा निवासी प्रदीप सिंह को पकड़ा गया। जुआरियों से १ लाख २१ हजार १८० रुपए नकद जब्त किए गए है। इसके अलावा ९ मोबाइल और ६ बाइक जब्त की गई। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई करने वाली टीम-
जुआफड़ पर कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई जीएस उईके, प्रधान आरक्षक लीलाधर कुसमरिया, अरुण शर्मा, योगेन्द्र बेलवंशी, आरक्षक बिजेन्द्र कुसरे, सुनील परते, सौरव सलामे, गजानंद मर्रापे, ओमवीर जाट और मैन ङ्क्षसह उईके शामिल है।