छिंदवाड़ा: पुलिस छावनी बना न्यायालय, इकलाख हत्याकांड के मुख्य गवाहों के दर्ज हुए बयान
- पुलिस छावनी बना न्यायालय
- इकलाख हत्याकांड के मुख्य गवाहों के दर्ज हुए बयान
- जमानत पर छूटे आरोपियों का न्यायालय में हुआ वेरिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। ४ अगस्त २०१७ को जिला न्यायालय में पेशी पर लाए गए इकलाख कुरैशी की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस चर्चित और सनसनीखेज मामले के आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश होना था और दो गवाहों के बयान भी होने थे। न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एएसपी ने पूरे दलबल के साथ मोर्चा संभाला हुआ था।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि इकलाख हत्याकांड के जमानत पर छूटे आरोपियों का न्यायालय के सामने वेरिफिकेशन होना था। बुधवार को मुख्य आरोपियों में शामिल नरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र पटेल समेत ९ आरोपी न्यायालय पहुंचे थे। इसी के साथ दो गवाहों के बयान और आरोपियों की शिनाख्तगी भी होना था। कोर्ट में किसी तरह का विवाद या गैंगवार जैसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पुलिस टीमें न्यायालय में तैनात थी।
पूछताछ के बाद जाने दिया अंदर-
न्यायालय में हर गेट पर पुलिस टीम तैनात थी। यहां कोर्ट के अंदर जाने वाले हर शख्स की जांच और पूछताछ के बाद ही एंट्री दी गई। इस दौरान एएसपी एपी ङ्क्षसह, सीएसपी, चौरई एसडीओपी, तीनों टीआई, अजाक टीआई, दस आम्र्स बल समेत सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।