पोकलेन मशीन जब्त: कन्हान नदी से पोकलेन मशीन जब्त, अफसरों को देखकर भागे डंपर चालक, खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

  • कन्हान नदी से पोकलेन मशीन जब्त
  • अफसरों को देखकर भागे डंपर चालक
  • खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 04:36 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रेत खनन को प्रतिबंध लगे गुरुवार को पूरे एक महीने हो गए, लेकिन अवैध के साथ-साथ वैध खदानों में भी जमकर उत्खनन किया जा रहा है। गुरुवार को खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सौंसर के ग्राम रोहना की कन्हान नदी पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन मशीन जब्त की। अधिकारियों की टीम को देखकर मौके से डंपर चालक भाग गए। पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता पंकज ठाकरे और दिनकर पातुरकर ने रोहना की कन्हान नदी से अवैध उत्खनन की शिकायत अधिकारियों से की थी। जिसके बाद पांढुर्ना कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दिए।

यह भी पढ़े -विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग, सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

शिकायत के आधार पर राजस्व और खनिज विभाग का संयुक्त दल गठित किया गया। जिसने गुरुवार दोपहर को मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। स्थानीय लोगों कीक मानें तो टीम के आने के पहले यहां एक दर्जन डंपर अवैध उत्खनन कर रहे थे। जो टीम को देखकर नदी के एक किनारे से भाग निकले, लेकिन अवैध उत्खनन कर रही पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया गया। अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए इसे पांढुर्ना कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई में सौंसर तहसीलदार भावना मलगाम, सहायक खनिज अधिकारी महेश नगपुरे, राजस्व निरीक्षक सुरेश उईके सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े -प्रायोजन के लिए कई कंपनियों के पास गया लेकिन हर जगह इंकार कर दिया गया रोहन बोपन्ना

Tags:    

Similar News