छिंदवाड़ा: विदेशी पर्यटकों की पसंद बना पेंच नेशनल पार्क, हर साल बढ़ रही संख्या, कोर के बाद अब बफर जोन भी पर्यटकों की पसंद, पहुंच रहे पर्यटक
- विदेशी पर्यटकों की पसंद बना पेंच नेशनल पार्क
- हर साल बढ़ रही संख्या
- कोर के बाद अब बफर जोन भी पर्यटकों की पसंद, पहुंच रहे पर्यटक
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क में इस सीजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हर साल की तुलना में इस साल कोर और बफर जोन में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। पिछले कुछ सालों की तुलना में पेंच पार्क में विदेशी पर्यटकों का क्रेज बढ़ा है जिसमें इनकी संख्या कई गुना बढ़ी है। पेंच पार्क में वन्यप्राणियों के जीवन को नजदीक से देखने के लिए यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में साल दर साल वृद्धि होती जा रही है।
वर्ष १९९२ में टाईगर रिजर्व का दर्जा पाने वाले पेंच पार्क में बीते वर्ष कोरोना काल में विदेशी पर्यटकों की संख्या कम हुई थी लेकिन इसके बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। वर्ष २०२३-२४ में बात करे तो अकेले कोर एरिया में ९०६३ विदेशी और बफर एरिए में कुल ६३९ विदेशी पर्यटकों की संख्या रही है।
३० जून से तीन माह के लिए बंद हो जाते है पेंच नेशनल पार्क के गेट
पेंच राष्ट्रीय उघान अगले तीन माह यानी सितंबर माह तक के लिए बंद हो जाएंगे और एक अक्टूबर से दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में अब पर्यटकों को पेंच पार्क घूमने के लिए सिर्फ कुछ दिन का ही मौका मिल पाएगा। मानसून के कारण पेंच पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाते हंै और शीत ऋतु शुरू होने के साथ इसे शुरू करते हैं। इस बीच पेंच पार्क में मानसून गश्ती होती है। पिछले वर्ष से पार्क में गश्ती के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच वन्यप्राणी खास कर बाघों की सुरक्षा को लेकर पार्क प्रबंधन ज्यादा अलर्ट रहता है। उल्लेखनीय है कि पेंच नेशनल पार्क में वन्यप्राणियों का मूवमेंट कम होने के कारण पर्यटकों के लिए पेंच नेशनल पार्क बंद कर दिए जाते हैं। वन अधिकारियों की माने तो वन्य प्राणियों की साइटिंग बंद हो जाती है। बारिश के साथ जंगल और झीरिया सहित अन्य जगह पर पानी उपलब्ध हो जाता है।
इस साल ऐसा रही पर्यटकों की संख्या
पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया में वर्ष २०२३-२४ में अक्टूबर २०२३ से मई २०२४ तक कुल ९ हजार ६३ विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया। जबकि बफर एरिए में जुलाई २०२३ से मई २०२४ तक कुल ६३९ विदेशी पर्यटक आए हैं। यहां पर इंडियन पर्यटकों की बात करे तो कोर एरिए में ८४ हजार ७३३ और बफर एरिए में ६१ हजार २०९ पर्यटक आए हैं।
इस साल ऐसी रही संख्या
वर्ष- २०२३-२४
कुल वाहन भारतीय- २९९२३
कुल वाहन विदेशी- ३४८०
इंडियन पर्यटक- १४५९४२
विदेशी पर्यटक- ९७०२
पिछले साल इतने रहे पर्यटक
वर्ष- २०२३-२४
इंडियन पर्यटक- १६९३५१
विदेशी पर्यटक- ७९७१
पिछले कुछ सालों में इतने विदेशी पर्यटक आए
२०१५-१६ ७०२४ २०१६-१७ ७५०५ २०१७-१८ ८४२७
२०१८-१९ ८६९३ २०१९-२० ६५४५
छिंदवाड़ा का जमतरा गेट भी पर्यटकों को पसंद आ रहा
जिले का जमतरा गेट पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। एक अप्रैल २०२३ से ३१ मार्च २०२४ तक की बात करें तो कुल १८७७ देशी पर्यटकों ने पेंच पार्क का भ्रमण किया। वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या ७३ रही। पेंच नेशनल पार्क का एक हिस्सा छिंदवाड़ा जिले में आता है। सिवनी जिले के टुरिया और कर्माझिरी गेट के अलावा छिंदवाड़ा जिले के जमतरा गेट से पर्यटक को पार्क की सैर कराई जाती है।
इन गेटों से होती है एन्ट्री
पेंच नेशनल पार्क में तीन गेट से एन्ट्री होती है इसमें सिवनी जिले के कर्माझिरी और टुरिया गेट और छिंदवाड़ा वन वृत्त के अंतर्गत जमतरा गेट से एन्ट्री दी जाती है।
इनका कहना है...
॥पेंच नेशनल पार्क एक जुलाई से बंद हो जाएंगे। इस सीजन में पर्यटकों को पार्क पसंद आया है। इस बार भी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।
- रजनीश सिंह, डीडी, पेंच नेशनल पार्क