छिंदवाड़ा: लगातार पांचवें दिन भी देरी से चली पातालकोट एक्सप्रेस

  • साढ़े ग्यारह घंटे देरी से पहुंची छिंदवाड़ा, रात ग्यारह बजे हुई रवाना
  • इससे पहले भी देरी से चली ट्रेन
  • रविवार सुबह साढ़े नौ बजे जाने वाली ट्रेन, रात सवा तीन बजे हुई रवाना हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 13:48 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा सिवनी तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन लगातार पांचवे दिन देरी से चली। मंगलवार को यह ट्रेन तकरीबन साढ़े ग्यारह घंटे देरी से चलकर छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन रात आठ बजे पहुंची जबकि इस ट्रेन के छिंदवाड़ा पहुंचने का समय सुबह 5.50 का है। लगातार देरी से ट्रेन चलने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल छिंदवाड़ा से आने के बाद यह ट्रेन सिवनी के लिए रवाना हुई जो तकरीबन नौ बजे पहुंची। इसके बाद यह ट्रेन छिंदवाड़ा आकर रात ग्यारह बजे फिरोजपुर के लिए रवाना हुई। यानी जिस ट्रेन से यात्रियों को सुबह सफर करना था वह रात को रवाना हुई।

शुक्रवार को फिरोजपुर दिल्ली तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन दस घंटे देरी से चली।

शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेन शाम सात बजे रवाना हुई।

सोमवार को भी फिरोजपुर से चलकर आने वाली यह ट्रेन सुबह 5.50 पर आना है लेकिन यह ट्रेन शाम 7.25 पर छिंदवाड़ा पहुंची। इसके बाद यह ट्रेन सिवनी रात 8.42 पर पहुंची जिसके बाद यह ट्रेन दोबारा छिंदवाड़ा लौटकर तकरीबन 11 बजे रवाना हुई।

Tags:    

Similar News