छिंदवाड़ा: अब एफडीडीआई के फायर सिस्टम में खराबी, निगम देगा नोटिस

  • अब एफडीडीआई के फायर सिस्टम में खराबी, निगम देगा नोटिस
  • मंगलवार को निगम की टीम ने किया शहर के होटल सहित संस्थानों का निरीक्षण
  • खामियां सामने आने पर कार्रवाई के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 04:45 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शासन के आदेश पर फायर एनओसी की जांच मंगलवार को भी जारी रही। सोमवार को जिला अस्पताल में बड़ी अनियमितता सामने आने के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को शहर के पांच संस्थानों की जांच की। इस दौरान एफडीडीआई की जांच में अनियमितता सामने आई है। यहां फायर सिलेंडर पुराने और अटैंडर भी मौजूद नहीं था। निगम एफडीडीआई प्रबंधन को नोटिस जारी कर रहा है।

यह भी पढ़े -फार्म हाऊस के मालिक डॉक्टर कान्हा अग्रवाल भी सह आरोपी, पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए

मंगलवार को नगर निगम की टीम ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, एटीडीसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सीआईआई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और सिल्वर साइन होटल का निरीक्षण किया। इस दौरान एफडीडीआई में अनियमितता सामने आई है। वहीं सिल्वर साइन होटल के संचालक को नए सिरे से आवेदन देने के लिए आदेशित किया गया है। बाकी संस्थानों की जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी निगम की टीम को नहीं मिली। एफडीडीआई संस्थान को दिल्ली से फंड मिलता है। जिसके कारण यहां बंद पड़े फायर उपकरणों में सुधार नहीं हो पाया है। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री विवेक चौहान, सुरेद्र उईके उपयंत्री, सौरभ मदने कार्य सहायक मौजूद थे।

यह भी पढ़े -बेटा लाचार, रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ा, पुलिस और नगर निगम ने कराया अंतिम संस्कार

Tags:    

Similar News