तेंदुए का हमला... युवती की गर्दन दबोचकर घसीटा, मौत

- पूर्व वनमंडल के छिंदी रेंज के ईमझिरी गांव की घटना, बुधवार सुबह का मामला, गांव में दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 17:57 GMT

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तेंदुए के हमले से 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मामला पूर्व वनमंडल के छिंदी रेंज में आने वाले ग्राम ईमझिरी का है। मंगलवार-बुधवार दरमयानी रात ईमझिरी गांव में रहने वाली 23 वर्षीय युवती रजनी भलावी शौच के लिए निकली थी जहां तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया जिससे युवती की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुए के हमले में मृत युवती रजनी की गर्दन को तेंदुए ने दबोचकर तकरीबन 80 मीटर तक घसीटकर खेत में ले गया। बुधवार सुबह गांव की ही एक अन्य युवती ने रजनी का शव देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी इसके बाद मौके पर वन विभाग सहित पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। बटकाखाना थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल

छिंदी से तकरीबन 20 किमी दूर स्थित ग्राम ईमझिरी की इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया है।

पहले से बना हुआ है मूवमेंट

ग्राम ईमझिरी और इसके आसपास पिछले कई दिनों से तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। यहां पर पिछले दिनों भी पालतू पशु का शिकार किया था। इसके अलावा तीन दिन पहले भी तेंदुए ने बकरी का शिकार किया था। इस बात की जानकारी वन विभाग के अमले को होने के बावजूद यहां पर अनदेखी के कारण युवती तेंदुए का शिकार हो गई। पिछले डेढ़ साल से इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है।

तेंदुए को पकडऩे लगाया पिंजरा

तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम ने आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को रात के अंधेरे में बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। इसके अलावा कैमरे लगाए गए है। साथ ही जिस स्थान पर तेंदुए ने हमला किया है वहां पर पिंजरा लगाया गया है।

इनका कहना है

- मंगलवार-बुधवार सुबह एक 23 वर्षीय युवती पर वन्यप्राणी ने हमला करने से उसकी मौत हो गई। ग्रामी ईमझिरी की घटना है जहां आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है और वन्यप्राणी को पकडऩे के लिए कैमरे और पिंजरा लगाया गया है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है।

- भारत सोलंकी, एसडीओ, पूर्व वनमंडल

Tags:    

Similar News