छिंदवाड़ा: डीआईजी की फेक आईडी बनाकर पहले दोस्ती, फिर युवती से दुष्कर्म, टीकमगढ़ में हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

  • डीआईजी की फेक आईडी बनाकर पहले दोस्ती
  • फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म
  • टीकमगढ़ में हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 04:33 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जबलपुर रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर के नाम पर एक आरोपी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पहले युवती से दोस्ती की। फिर मिलने के बहाने टीकमगढ़ बुलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। पीडि़ता ने छिंदवाड़ा पुलिस से मामले की शिकायत की है। महिला थाने में पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़े -क्रासिंग के लिए डेढ़ घंटे झिलमिली में खड़ी रही पैसेंजर, यहां पेंचवेली के छूटने पर हुआ हंगामा

पुलिस ने बताया कि १० जून को पीडि़ता ने शिकायत की थी कि टीकमगढ़ के एक युवक ने फेसबुक पर डीआईजी सचिन अतुलकर की फर्जी आईडी बनाकर उससे दोस्ती की थी। परिचय बढऩे पर उसने मिलने टीकमगढ़ बुलाया था। यहां आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेकर डीआईजी सचिन अतुलकर ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। टीम में एसडीओपी महिला सेल प्रियंका पांडेय, महिला थाना टीआई, कोतवाली टीआई, सायबर सेल प्रभारी शामिल थे। एसआईटी द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की मदद से आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई और महिला थाने में अपराध दर्ज किया। पुलिस ने शून्य पर धारा 376 (2एन), 343, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। छिंदवाड़ा पुलिस ने मामले की डायरी टीकमगढ़ पुलिस को भेज दी है।

यह भी पढ़े -सवा माह में छिंदवाड़ा का दूसरा बेटा शहीद, जम्मू कश्मीर के कठुआ में मंगलवार रात आतंकी हमले में घायल हुआ था जवान

डीआईजी ने की अपील-

- सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।

- सोशल मीडिया पर निजी जानकारी, फोटो, वीडियो साझा न करें।

- सोशल मीडिया पर बने दोस्तों से मिलने से पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

- सोशल मीडिया का उपयोग करते वक्त प्राइवेसी सेंटिंग का इस्तेमाल करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़े -साड़ी से गला घोंटकर भतीजे ने ली थी जान, जंगल में ले जाकर वारदात को दिया था अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Tags:    

Similar News