छिंदवाड़ा: एमपीईबी चंदनगांव के एरिया स्टोर में लगी आग
- तत्काल मौके पर पहुंचे कलेक्टर, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- प्रशासनिक तत्परता और सूझबूझ से समय पर आग नियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा टला
- पता चलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई।
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर से लगे चंदनगाँव स्थित एमपीईबी के एरिया स्टोर में आज प्रातः लगभग 5 बजे अचानक आग लग गई थी। स्टोर में रखा सामान आग की चपेट में आ गया।
स्टोर में एमपीईबी के ट्रांसफार्मर सहित फ्यूल और काफी सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ है, आस पास रिहाशयी इलाका है।
प्रशासनिक तत्परता और सूझबूझ से समय पर आग नियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा टला। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर मनोज पुष्प,अपर कलेक्टर के सी बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासनिक तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
कार्यपालन अभियंता एरिया स्टोर एस.बी. सिंह ने बताया कि प्रातः के समय अचानक आग लगने का पता चलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई।
जिसके बाद तत्काल मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमें और एमपीईबी के अधीक्षण अभियंता श्री खुशियाल शिववंशी पहुंचे।
उनके समन्वय से छिंदवाड़ा नगर निगम के साथ ही चौरई, परासिया और अमरवाड़ा आदि से 12 फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को शीघ्र नियंत्रित किया जा सका।