गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, एक महिला की मौत
फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों को आग पर नियंत्रण पाने दो घंटे लगे
डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। लोधीखेडा थाना अंतर्गत गांव घोटी में सोमवार की रात 8.35 बजे एक बाड़े (हवेली) में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग ने बाड़े के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घिरी महिला बाहर नहीं निकल पाई। उसकी मौत हो गई वहीं बाड़े में स्थित तीन परिवारों का ग्रहस्थियों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों को आग पर नियंत्रण पाने दो घंटे लगे।
जानकारी के अनुसार बाड़े में निवासरत झाड़े परिवार की महिला निरंजना पति देवीदास 35 वर्ष किचन में खाना बना रही थी। अचानक तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटा व आग ने बाड़े के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। बाड़ा खंगार परिवार का है। इसके पिछले हिस्से में तीन परिवार किराए से थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय बाड़े में निवासरत परिवारों के 11 सदस्य बाहर निकल आए लेकिन निरंजना झाड़े आग से घिरने से मकान में फंसी रही। आग इतनी भयानक थी कि पूरा गांव दहशत में था। सौंसर व लोधीखेड़ा नगरी निकाय की पहुंची फायर रात 10.30 बजे तक आग बुझाते रही।
पूरा गांव बचा -
आग बाड़े के पिछले हिस्से में लगी। ग्रामीणों व फायर के सहारे आग पर काबू पाया गया। अन्यथा आग पूरे गांव को अपनी चपेट में लेती। गौरतलब है कि गांव की बसाहट घनी है और कच्चे मकान अधिक है।
मलबा हटाकर शव निकाला -
बाड़े के जिस हिस्से में महिला फंसी थी वहां की आग को पहले बुझाकर जेसीबी से मलबा हटाया गया। मलबे से निकले महिला के शव को सिविल अस्पताल सौंसर पहुंचाया है।
इनका कहना है -
गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है। मृत महिला का शव मकान के मलबे से निकलकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल सौंसर पहुंचाया है। सिलेंडर फटने के घटना की जांच की जाएगी।
....हल्के सिंह, प्रभारी थाना लोधीखेड़ा