छिंदवाड़ा: खाने का आर्डर लेने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

  • खाने का आर्डर लेने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट
  • काउंटर मामला दर्ज
  • सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई पूरी घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 04:39 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खजरी रोड स्थित एडी रेस्टॉरेंट में खाने का आर्डर लेने से मना करने पर होटल मालिक पर दो ग्राहकों ने हमला कर दिया। खाने की प्लेट फेंकने और तोडफ़ोड़ की घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार चंदनगांव वॉटर सप्लाई रोड निवासी राहुल खलौटे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह पार्टनरशिप में खजरी रोड स्थित एडी रेस्टारेंट का संचालन करता है। २६ मई की रात श्रेयस हेडाऊ ने बर्ड डे पार्टी पर दोस्तों के साथ खाने का आर्डर दिया था। रेस्टारेंट का काउंटर संभाल रहे छोटे भाई रोहित ने ११.३० बजे के बाद आर्डर लेने से पहले ही मना कर दिया था। लेकिन उक्त युवकों ने रात रेस्टारेंट बंद होने के बाद आर्डर नहीं लेने पर विवाद किया। प्लेट फेंकी, रेस्टारेंट में तोडफ़ोड़ की। वहीं श्रेयस हेडाऊ और साकेत मेहरा ने भी रेस्टारेंट के मालिक दोनों भाईयों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -बेटा लाचार, रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ा, पुलिस और नगर निगम ने कराया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा में परिवार के आठ लोगों की हत्‍या के बाद आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी

यह भी पढ़े -जवानों की मौत, बियर केन और बिसरा जांच के लिए भेजा सागर

Tags:    

Similar News