अंधे हत्याकांड का खुलासा... मृतक का बड़ा भाई निकला हत्यारा

- मृतक शराब के नशे में मां-पिता के साथ करता था मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-14 17:48 GMT


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के हीरावाड़ी में 7 अप्रैल की सुबह 26 वर्षीय राजू पिता भंगी बछले का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। अंधे हत्याकांड के लगभग एक माह बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। राजू के बड़े भाई ने ही पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की थी। पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह कर गांव के ही एक शख्स पर हत्या का संदेह जाहिर किया था। आखिरकार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

टीआई रमजू उईके ने बताया कि राजू अक्सर शराब के नशे में माता-पिता से मारपीट करता था। शराब के लिए रुपए न देने पर परिजनों से विवाद करता था। 6 अप्रैल की रात भी शराब के लिए रुपए न मिलने पर राजू माता-पिता से मारपीट कर रहा था। यह सब बड़े भाई 45 वर्षीय प्रकाश पिता भंगी बछले से देखा नहीं गया। आरोपी प्रकाश ने देर रात राजू को अपने साथ ले जाकर उस पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में घायल राजू की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरी ओर मृतक पूरी खेती पर कब्जा करना चाहता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रकाश ने हत्या करना कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-

हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी रोहित लखारे, टीआई रमजू उईके, प्रधान आरक्षक रविशंकर उइके, आरक्षक सुखदेव, दिनेश, सुरेन्द्र रघुवंशी, संजय सल्लाम, चांदनी रघुवंशी, शीतल बाघमारे, आशीष सलामे शामिल है।

Tags:    

Similar News