चार विकासखंडों में बरसे बादल, आज भी बारिश की संभावना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 08:33 GMT

जिले में सोमवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखी गई। दोपहर बाद जिले के चार विकासखंडों चौरई, पांढुर्ना, जुन्नारदेव व छिंदवाड़ा के कुछ क्षेत्रों को तेज हवाओं व झमाझम बारिश ने भिगो दिया। वहीं मौसम विभाग ने २४ घंटे के दौरान जिले में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है। पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही चक्रवाती तूफान के असर से मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। आगामी तीन चार दिनों तक कहीं धूप तो कहीं बादलों का डेरा रहने की संभावना है। प्री- मानसून की धमाकेदार एंट्री १८-१९ जून से होने तथा मानसूनी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

दिन का पारा ४०.४ डिग्री दर्ज: बादलों के बीच दिन का पारा सोमवार को ४०.४ डिग्री तक पहुंच गया। जिला मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर खिली धूप व गर्म हवाओं ने गर्मी से लोगों को बेचैन कर दिया। वहीं रात में उमस के चलते पंखों व कूलर ने दम तोड़ दिया है। आज जन घरों के अंदर बेचैनी महसूस कर अब बारिश का इंतजार करने लगे हैं।

चौरई में रुक-रुककर बारिश

जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्रामों में दोपहर बाद हल्की बौछारें पड़ी। जिससे हवाओं में ठंडक महसूस की गई। वहीं चौरई विकासखंड के ग्राम सिहोरामाल से लेकर चौरई तक कई स्थानों पर झमाझम बारिश तो कहीं कहीं रुक-रुककर बौछारें पड़ती रहीं।

बारिश से अफरा-तफरी

जुन्नारदेव नगर सहित आसापास के क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही। वहीं दोपहर के बाद मौसम ने करवट ले ली। शाम को १५ मिनट के तेज बारिश ने बाजार में अफरी-तफरी का महौल कर दिया। हालांकि इसके बाद भी रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी रहा।

तेज हवाओं के साथ बारिश

पांढुर्ना विकासखंड में सुबह से हल्के बादलों की आवाजाही रही, लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ मौसम का मिजाज बदल गया। हवाओं के साथ लगभग आधे घंटे झमाझम बारिश दर्ज की गई। वहीं आंधी के चलते अमरावती मार्ग और जूना पांढुर्ना मार्ग पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध रहा। इसी तरत शहर के कई होर्डिंग्स व मकानों की छत उडऩे से आमजन प्रभावित रहे।

Tags:    

Similar News