छिंदवाड़ा: सीआईएसएफ की टीम ने मंडला से जब्त किया 276 बोरी कोयला

  • राजस्व, वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड, औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त जांच टीम ने
  • सीआईएसएफ की टीम ने मंडला से जब्त किया 276 बोरी कोयला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-05 05:02 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। राजस्व, वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त जांच टीम ने बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 10 बजे ग्राम मंडला स्थित हरनभटा ओपन कॉस्ट माइन क्षेत्र में दबिश दी। जांच टीम को देख कोल माफिया और मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। टीम ने यहां से 276 बोरी कोयला जब्त किया। जिसका वजन करीब 6400 किग्रा पाया गया।

यह भी पढ़े -एफएसटी टीम ने पकड़ी 11 लाख की अवैध तंबाकू व पान मसाला की खेप

बंद ओसीएम में अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। परासिया एसडीएम पुष्पेन्द्र निगम के निर्देश पर बुधवार-गुरुवार की रात राजस्व, वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस का संयुक्त जांच दल मौके पर पहुंचा। यहां अवैध रुप से भंडारित किए गए 276 बोरी कोयला जब्त किया गया। वेकोलि प्रबंधक डीके पांडे की शिकायत पर पुलिस ने जब्त कोयला को अभिरक्षा में रखकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग के निरीक्षक विवेकानंद यादव, उप निरीक्षक भगत सिंह मरावी, वेकोलि प्रबंधक डीके पांडे, सीआईएसएफ उप निरीक्षक गुरजीत सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिग, पटवारी राहुल जौहरे मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -गिफ्ट गैलरी में भडक़ी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू

शिवपुरी बंद ओसीएम के आसपास बनाया खंदक :

वेकोलि प्रबंधन ने शिवपुरी उपक्षेत्र की हरनभटा बंद ओसीएम से लगातार हो रही कोयला चोरी को रोकने दो स्थानों पर 20-20 फीट की गहरी नालियां बनवाई गई, जिससे अवैध खनन और परिवहन रोका जा सके। हालांकि इकलहरा और रावनवाड़ा बंद ओसीएम से जारी अवैध कोयला खनन और परिवहन को रोकने अब तक कार्रवाई नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े -जेपी नड्डा 6 अप्रैल को छिंदवाड़ा दौरे पर, राहुल गांधी भी 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश में रैली को करेंगे संबोधित

Tags:    

Similar News