Chhindwara News: महिला पॉलिटेक्निक में चल रहे सिर्फ दो कोर्स, १०० सीटर हास्टल चलाने स्टॉफ नहीं

  • महिला पॉलिटेक्निक में चल रहे सिर्फ दो कोर्स
  • १०० सीटर हास्टल चलाने स्टॉफ नहीं
  • सिविल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच खोलने की मांग अब तक अधूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 08:30 GMT

Chhindwara News: धरमटेकड़ी स्थित इंदिरा गांधी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिर्फ २ कोर्स संचालित हो रहे हैं। तीन वर्षीय दोनों पाठ्यक्रमों में ३०० स्वीकृत सीटों पर लगभग २३३ स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है। स्टॉफ की कमी के कारण १०० सीटर हास्टल अब तक शुरु नहीं हो पाया है। दो नई ब्रांच खोलने लम्बे समय से मांग उठ रही है, लेकिन अब तक शासन से मंजूरी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़े -गड्ढे में गिरे बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर, अमरवाड़ा के कुमड़ी में हुआ हादसा

गौरतलब है कि धरमटेकड़ी स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की भव्य इमारत में आधे से ज्यादा कमरें खाली पड़े हैं। इस कॉलेज में मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट और कम्यूटर साईंस के तीन वर्षीय दो पाठ्यक्रम संचालित हैं। सिर्फ दो पाठ्यक्रमों के लिए शासन लाखों रुपए हर महीने खर्च कर रही है। जबकि शहर के अन्य दो बड़े कॉलेजों में क्षमता से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। इस कॉलेज में नए कोर्स के संचालन को अनुमति मिल जाए तो जिले के स्टूडेंट्स को फायदा होगा, लेकिन शासन इस तरफ ध्यान नहीं रहा है।

यह भी पढ़े -मां-बेटे पर जानलेवा हमला, सो रहे बालक पर कुल्हाड़ी से वार, बेटे की चीख सुनकर उठी मां पर भी हमला

फैक्ट फाइल

- १२ कमरों के क्लास रूम

- ६ क्लासेस संचालित

- ५० सीट एमओएम में स्वीकृत

- ५६ सीट कंप्यूटर साईंस एंड इजीनियरिंग में स्वीकृत

- १०७ स्टूडेंट्स एमओएम में (तीनों वर्ष के)

- १२६ सीएस एंड ई में (तीनों वर्षों के)

स्टॉफ की कमी, हास्टल खाली पड़ा

कॉलेज में ५०-५० सीटर के दो गल्र्स हास्टल बनकर तैयार खड़े हैं, जो कि उपयोग नहीं होने से खाली पड़े हैं। स्टॉफ की कमी के कारण हॉस्टल शुरु नहीं हो पाए हैं।

इनका कहना है

सिविल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच खोलने की मांग का प्रस्ताव भेजा गया था। वहीं इसी बिल्डिंग में नया कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी शासन स्तर पर विचाराधीन है।

एसएस बघेल, प्रभारी प्राचार्य महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज

यह भी पढ़े -एसपी ने मामले का लिया स्वत: संज्ञान आधी रात को डीईओ से जांच प्रतिवेदन बुलाकर शिक्षक पर दर्ज किया अपराध

Tags:    

Similar News