Chhindwara News: कॉम्बिंग गश्त एक रात में ९३ वारंटी धराएं, २३७ बदमाशों से की पूछताछ

  • कॉम्बिंग गश्त एक रात में ९३ वारंटी धराएं
  • २३७ बदमाशों से की पूछताछ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 05:36 GMT

Chhindwara News: जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस टीम ने पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त की। गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने एक रात में ९३ स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी की। वहीं २३७ गुंडे, बदमाशों, जिला बदर अपराधी और जेल से रिहा बदमाशों की चैकिंग की गई।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल के हालात... लैब में स्टाफ का टोटा, ड्राइवर से बंटवा रहे ब्लड जांच रिपोर्ट

एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर शनिवार रात संपूर्ण जिले में पुलिस टीमों ने ०६ स्थाई और ८७ गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है। इसके अलावा १०५ गुंडे, ९१ निगरानी बदमाश, ११ जिला बदर और २० जेल से रिहा आरोपियों की चैकिंग कर पूछताछ की गई। इसके अलावा ४४ कबाडिय़ों की चैकिंग की गई है। वारंटियों की धरपकड़ कर रविवार को सभी को जेल दाखिल किया गया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने ०३ गुम इंसान की तलाश कर उन्हें परिजनों के हवाले किया है।

यह भी पढ़े -एसपी ने मामले का लिया स्वत: संज्ञान आधी रात को डीईओ से जांच प्रतिवेदन बुलाकर शिक्षक पर दर्ज किया अपराध

अमरवाड़ा, चांद और चांदामेटा पुलिस ने की कार्रवाई-

कॉम्बिंग गश्त के दौरान अमरवाड़ा पुलिस ने सबसे अधिक १७ वारंटियों को दबोचा है। इसके अलावा चांद पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है। चांदामेटा पुलिस ने दस वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा है। माहुलझिर पुलिस ने चोरी के एक आदतन अपराधी रंगलाल को संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े -पुलिस ने तेल, तार, बाइक और मोटर पंप चोरों को पकड़ा, कुंडीपुरा, सिंगोड़ी और हिवरखेड़ी पुलिस ने किया खुलासा

एक रात में हुई कार्रवाई...

स्थाई वारंटी- ०६

गिरफ्तारी वारंटी- ८७

बदमाशों की चैकिंग- २३७

आबकारी कार्रवाई- २६

कबाडिय़ों की चैकिंग- ४४

Tags:    

Similar News