Chhindwara News: चिचखेड़ा में नहीं थम रहा उल्टी-दस्त का प्रकोप, ३ दिन में ९० मरीज मिले, पांढुर्ना में बेकाबू हुआ डायरिया
- चिचखेड़ा में नहीं थम रहा उल्टी-दस्त का प्रकोप, ३ दिन में ९० मरीज मिले
- पांढुर्ना में बेकाबू हुआ डायरिया
- विधायक ने की मरीजों से मुलाकात
Chhindwara News: पांढुर्ना के चिचखेड़ा में फैला डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन उल्टी-दस्त के नए मरीज मिले है। तीन दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ९० तक पहुंच गई है, हालांकि इनमें से ३५ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बताया कि शुक्रवार जांच के दौरान डायरिया पीडि़त नए मरीज मिले है। ऐसे मरीज जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। तीन दिनों में ९० मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से ३५ मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर जांच कर रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने जताई नाराजगी-
पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच-सचिव को बार-बार बताने के बाद भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। गांव में जलापूर्ति करने वाली पुरानी पाइप लाइन जगह-जगह डैमेज है। इसी से गंदा पानी रिसकर घरों में आता है। गांव के केशव लोखंडे, सुरेन्द्र कोहले, रमेश गजभिए, प्रदीप लोखंडे समेत अन्य ग्रामीणों ने उल्टी-दस्त का प्रकोप फैलने के लिए सरपंच-सचिव को जिम्मेदार ठहराया है।
विधायक पहुंचे अस्पताल, मरीजों से की मुलाकात-
विधायक निलेश उईके, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झलके, सुनिल बुधराजा, देवकांत मांडोगड़े, सुनील सुले, अरूण धुर्वे, बंटी ठाकुर, कैलाश पराडकर शुक्रवार को सिविल अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने चिचखेड़ा के डायरिया पीडि़तों से मुलाकात की और बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे समेत चिकित्सकों से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने कहा।