Chhindwara News: अचानक पहुंचे एसी ट्राइबल, अधीक्षक, शिक्षक, भृत्य मिले गायब, तीनों सस्पेंड, अंबाड़ा आश्रम और मोरकुंड माध्यमिक शाला का किया निरीक्षण

  • अचानक पहुंचे एसी ट्राइबल, अधीक्षक, शिक्षक, भृत्य मिले गायब, तीनों सस्पेंड
  • अंबाड़ा आश्रम और मोरकुंड माध्यमिक शाला का किया निरीक्षण
  • जेईई और नीट की दी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-28 05:44 GMT

Chhindwara News: शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम ने अंबाड़ा बालक आश्रम सहित मोरकुंड माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। अंबाड़ा बालक आश्रम के निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ अधीक्षक, प्राथमिक शाला शिक्षक सहित भृत्य बिना कोई सूचना के गायब मिले। सहायक आयुक्त ने तुरंत आदेश जारी करते हुए तीनों लापरवाह कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े -पुलिस ने तेल, तार, बाइक और मोटर पंप चोरों को पकड़ा, कुंडीपुरा, सिंगोड़ी और हिवरखेड़ी पुलिस ने किया खुलासा

शुक्रवार को सहायक आयुक्त ने परासिया और जुन्नारदेव के आश्रम सहित स्कूल में अचानक दबिश दी। सबसे पहले अंबाड़ा छात्रावास पहुंचे सहायक आयुक्त ने पाया कि यहां पदस्थ अधीक्षक राकेश कुमार रोतिया, प्राथमिक शिक्षक बबीता मरकाम और भृत्य राजेश पांड्या बिना किसी को सूचना दिए आश्रम में मौजूद नहीं थे। सहायक आयुक्त ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए तीनों कर्मचारियों को मौके पर सस्पेंड कर दिया। इसके बाद मोरकुंड उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेईई और नीट परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से वन टू वन चर्चा करते हुए उन्हें कैसे परीक्षा की तैयारी करनी है, इसकी जानकारी दी। पीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से भी बातचीत करते हुए सहायक आयुक्त ने सफलता के टिप्स प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को दिए।

यह भी पढ़े -घायल के परिजनों ने पीछा किया, स्कूटी छोडक़र भागे लुटेरे, अमरवाड़ा पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

Tags:    

Similar News