उपचुनाव परिणाम: छिंदवाड़ा के वार्ड 42 में भाजपा, परासिया के वार्ड छह पर कांग्रेस का कब्जा
Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-16 10:04 GMT
नगरनिगम छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 42 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संदीप चौहान ने 436 वोटों से जीत हासिल की। इसी प्रकार परासिया के वार्ड क्रमांक 6 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस से पूजा मरकाम ने जीत दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह पीजी कॉलेज में हुई मतगणना के बाद कलेक्टर शीतला पटले ने भाजपा के विजयी प्रत्याशी संदीप चौहान को प्रमाण पत्र दिया। संदीप चौहान को 1226 मत मिले है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र स्वामी को सिर्फ 790 वोट ही मिल पाए है। वार्ड 42 में कुल 3334 मतदाताओं में से 2016 मतदाताओं ने वोट डाले थे जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र स्वामी 790, भाजपा प्रत्याशी को 1226 वोट मिले जबकि 24 नोटा के वोट डाले गए। भाजपा ने जीत दर्ज कराने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। भाजपा प्रत्याशी संदीप चौहान ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और वार्ड की जनता को दिया है। हारे हुए प्रत्याशी राजेन्द्र स्वामी का कहना है कि उन्हें जनता का निर्णय मंजूर है और वह आगे भी इसी तरह वार्ड की जनता के बीच रहकर काम करते रहेंगे।
परासिया में कांग्रेस जीती...
परासिया के वार्ड क्रमांक छह में पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूजा मरकाम 88 वोट से विजयी घोषित हुई। कांग्रेस प्रत्याशी पूजा मरकाम को 497 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी आशा करपे को 409 वोट मिले है।