अमरवाड़ा विस उपचुनाव... 78.71 फीसदी हुई वोटिंग, जो आम चुनाव से 9.92 प्रतिशत कम
- विधानसभा आम चुनाव में जिले में सर्वाधिक 88.63 प्रतिशत और लोकसभा चुनाव में 82.33 फीसदी हुआ था अमरवाड़ा में मतदान - भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना समेत 9 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद, 13 जुलाई को होगी मतगणना
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक चला। उपचुनाव में राजनीतिक दलों और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद कुल 78.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जो कि 8 माह पहले 18 नवंबर 2023 को हुए विधानसभा के आम चुनाव के लिए हुए मतदान से 9.92 फीसदी कम है। विस आम चुनाव में अमरवाड़ा के मतदाताओं ने जिले में सर्वाधिक 88.63 फीसदी वोटिंग की थी। करीब ढाई माह पहले 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में भी अमरवाड़ा विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत जिले में सर्वाधिक 82.33 प्रतिशत था। इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हुए। जिनमें मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और गोंगपा के बीच बताया जा रहा है। मतदान के आंकड़े स्पष्ट होने के बाद अब किसे फायदा और किसे नुकसान होगा, इसका आंकलन शुरू हो गया है। 13 जुलाई को मतगणना के साथ परिणामों की घोषणा होगी। उपचुनाव में मतदान पर एक नजर: कुल मतदाता: 257866 कुल मतदान: 202957 पुरुष: 103500 महिला: 99455 अन्य: 02 पिछले चुनावों की तुलना में वोटिंग घटने की ये वजह: - अमरवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं के समक्ष पिछले 8 माह में मतदान का यह तीसरा मौका था, उपचुनाव में शोर ज्यादा रहा, मतदान में रूचि थोड़ी कम नजर आई। - मतदान में कमी की एक बड़ी वजह बारिश को भी माना जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में बुधवार को भी बारिश हुई। - उपचुनाव खरीफ सीजन में आया, कैंपेनिंग के दौरान भी गांवों में किसान बोवनी में जुटे रहे। जबकि मतदान में भी कुछ हद तक इसका असर दिखाई दिया। - इस साल अप्रैल के बाद तिथियां नहीं होने की वजह से विवाह नहीं हुए थे, अभी विवाह की तिथियां हैं, लिहाजा विवाह समारोह की वजह से भी मतदान में आंशिक असर पड़ा।