भोपाल: शिक्षक संगठनों ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 14:53 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग सम्माननीय अरविन्द चौरगढे से सौजन्य भेंटकर मंगलवार को भोपाल में नवीन शिक्षक (अध्यापक) संवर्ग के विभिन्न समस्याओं, क्रमौन्नति, समयमान वेतनमान, उच्चपद प्रभार प्रक्रिया, सातवें वेतनमान एरियर किश्त, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, लंबित वेतन-वृद्धि, महंगाई वृद्धि एरियर राशि भुगतान संबधी मांगों के निराकरण कराने का ज्ञापन सौपा। अरविन्द चौरगढेजी ने आश्वासन दिया कि संभागस्तरीय एवं जिलास्तरीय समस्याओं पर संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों से चर्चाकर शीघ्र निराकरण किया जायेगा।

बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल की व्यस्तता के कारण भेंट नही होने पर संगठन के पदाधिकारियों ने दूरभाष पर शिक्षकों की समस्याओं से डीईओ को अवगत कराया एवं मांगों संबंधी ज्ञापन कार्यालय में सौपा। प्रतिनिधि मंडल में उपेन्द्र कौशल, जितेन्द्र शाक्य, जुगल सक्सेना, मोहन सिंह सोलंकी, राजेश साहू, योगेश सक्सेना, ज्ञान सिंह, नवीन मिश्रा, दिलीप सिंह सहित अनेक पदाधिकारी थे।

Tags:    

Similar News