ऐसा इतिहास है डायरेक्ट एक्शन डे जिसका किसी को पता ही नहीं- जल्द ही फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी शुरु
- डायरेक्ट एक्शन डे
- इतिहास जिसका किसी को पता ही नहीं
- फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी शुरु
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे का भव्य मुहूर्त राजधानी में रखा गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री शैलेंद्र शर्मा ने खास तौर से शिरकत कर भव्य आगाज किया। चौरे सिनेमा के बैनर तले बॉलीवुड के निर्देशक सचिन्द्र शर्मा के निर्देशन में बननेवाली फिल्म एक बेहतरीन कहानी के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर झंडे गाड़ेगी। सचिन्द्र शर्मा ने भास्कर हिन्दी डाट कॉम को बताया कि 'डायरेक्ट एक्शन डे' फिल्म की कहानी देश की आजादी से ठीक एक साल पहले कोलकाता (बंगाल) में हुए 'डायरेक्ट एक्शन डे' पर आधारित है।
सचिन्द्र शर्मा के मुताबिक बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्म के निर्माता जितेंद्र चौरे हैं, कमलेश श्रीवास्तव और सह निर्माता हेमन्त गौर हैं। खास बात है कि अखिलेश शर्मा अमोली की आजादी के पूर्व की ऐतिहासिक घटना के संबंध में काफी रिसर्च के बाद पटकथा लिखी गई। पटकथा और संवाद सचिंद्र शर्मा ने लिखे हैं, जिसे अंजाम तक जितेंद्र चौरे ने पहुंंचाया।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका तनुज विरवानी निभा रहे हैं। गोविंद नामदेव, सुहासिनी मुले, आरिफ जकारिया, पंकज बेरी, गरिमा अग्रवाल, अजय सिंह पृथ्वी जुत्सी, दिव्या शर्मा, सुंदरम भारद्वाज और अंकुर त्यागी स्क्रीन पर स्थानीय कलाकारों के साथ नज़र आएंगे।
अन्य कास्ट एंड क्रेडिट्स का चयन किया जा रहा है। बताया जा राह है कि मध्यप्रदेश में बंगाल की धरती से जुड़े लोगों का प्रभाव रहा है, इसलिए सितंबर में फिल्म की शूटिंग भोपाल के आसपास इलाकों में शुरू की जाएगी।
डायरेक्ट एक्शन डे का विषय भले ही संवेदनशील है, लेकिन इसका विशेष महत्व भी है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों को पता चलेगा की देश की आजादी के लिए हजारों लोग ऐसे भी थे. जिनका बलिदान हुआ, लेकिन उनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अप्रैल 2024 तक रिलीज हो जाएगी।