भंडारा: दो हजार कर्मचारी होंगे वोट गिनती की प्रक्रिया में शामिल, तैयारी में जुटा प्रशासन
- गिनती पलाडी में मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी
- 28 मई को शाम 5 बजे हुई इस बैठक में दोनों जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे
डिजिटल डेस्क, भंडारा। भंडारा - गोंदिया लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को हुए मतदान की वोटों की गिनती पलाडी में मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वोटों की गिनती के अलग अलग काम के लिए कुल दो हजार कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। मंगलवार 28 मई को चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने वोटों की गिनती की तैयारी के लिए जायजा लिया। 28 मई को शाम 5 बजे हुई इस बैठक में दोनों जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस समय पलाडी के स्ट्रांगरूम के बाजू में स्थित सभागृह में वोटों की गिनती होने वाली है। दो हजार अधिकारी - कर्मचारी वोट गिनती के दिन विविध कार्य के लिए कार्यरत रहेंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए विधानसभा अनुसार वोटों की गिनती के लिए कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था, सीसीटीवी तथा संपूर्ण प्रक्रिया की विडीयोग्राफी की जाएगी। इस संदर्भ के सूचना जिलाधिकारी ने दिए।
मतगिनती के 21 फेरीया होंगी। इसमें 14 टेबल पर वोटों की गिनती की जाएगी। पोस्टल वोटों के गिनती के लिए 20 एवं इटीबीपीएस वोट गिनती के लिए 14 टेबल रहेंगे। वोट गिनती के लिए सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी के अधिकार में आने वाले कर्मचारी वोटों की गिनती करके वह एक्सेल शीट वैसी ही मैन्युअल में करके निश्चित करने के पश्चात इनकोर एप पर अपलोड करेंगे। वह जानकारी सीधे eci.gov.in इस आयोग के संकेतस्थल पर देख सकेंगे। वोटों की गिनती के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी - कर्मचारियों का प्रशिक्षण हो गया है। उनको वोटों की गिनती के पासेस तथा राजनीतिक पक्ष के प्रतिनिधियों को भी 31 मई तक पहचानपत्र दिए जाएंगे।
वोटों की गिनती के समय प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के रूप में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की आपूर्ति तथा वैद्यकीय मदद तैयार रखने के सूचना जिलाधिकारी ने जिला शल्य चिकित्सक को दिए है। इस समय पलाडी के व्यवस्था का जायजा लेकर 1 जून को वोटों की गिनती सभागृह का काम पूर्ण करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को दिए। साथ ही मिडीया सेंटर तथा संपर्क व्यवस्था, वोट गिनती प्रक्रिया की गोपनीयता के संदर्भ आवश्यक सूचना नोडल अधिकारियों को दिए गए।